नगरीय निकाय चुनावों के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में कंट्रोल रूम स्थापित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में नगरीय निकाय चुनावों के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। इस कंट्रोल रूम का नम्बर 0771-2236234 हैं। आवश्यकता पडऩे पर राज्य निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह से 0771-2236235 और 4031555, आयोग की सचिव जिनेविवा किंडो से 0771-2236830 और उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल से 0771-2236234 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।