कवर्धा (छत्तीसगढ़)। कबीरधाम में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजको की अनिश्चितकालीन हडताल से स्वास्थ्य सेवाएं वृहत रूप से प्रभावित हो रही है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य की देखभाल करते है, किंतु उनके हड़ताल में चले जाने से लोगों को गांव से दूर शहर आकर उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड रहा है। वर्तमान में एस्मा लागू है।
छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर रायपुर के पत्र दिनांक 22.08.23 के तहत स्वास्थ्य विभाग चिकित्सीय अमला एक अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में आता है जहां विभिन्न आपातकालीन गंभीर बीमारियां/ सड़क दुर्घटना/ आपातकालीन सर्जरी आदि गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाता है। यदि स्वास्थ्य कर्मी ही हडताल में जाते हैं तो आम जनता को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पडे़गा एवं जनहानि की संभावना बन जाएगी।

कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सूर्यवंशी ने 161 स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरुषों को बर्खास्त कर दिया है। 25 हड़ताली चिकित्सकों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करने संचालक, स्वास्थ्य सेवाए रायपुर तथा 27 स्टॅाफ नर्सों के ऊपर कार्रवाई हेतु संभागीय उप संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।
