नगरीय निकाय चुनाव, भाजपा ने दुर्ग निगम के 60 वार्डो में से 53 वार्डो के प्रत्याशियों की घोषणा

दुर्ग नगर निगम के विभिन्न वार्डो के लिए भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार को कर दी है। सोमवार को हुई संभागीय समिति की बैठक में लगभग ने पांच घंटे तक प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन किया गया। जिसके बाद 60 वार्डो में से 53 वार्डो के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की गई। फोर्थ नेशन को मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल वार्ड क्र. 17, 21, 30, 31, 38, 45, 49 पर प्रत्याशी चयन का निर्णय नहीं लिया जा सका है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वार्ड पार्षद चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषित सूची के अनुसार वार्ड क्र. 1 नयापारा से मनीष साहू, 2 राजीव नगर से चमेली साहू, 3 मठपारा से नरेंद्र बंजारे, 4 गया नगर से लीना दिनेश देवांगन, 5 मरार पारा से सीता देवी ताम्रकार, 6 ठेठवार पारा से ज्योति चंद्राकर, 7 शिक्षक नगर से दीपेंद्र देशमुख, 8 तकियापारा से जाकिर खोखर, 9 गिरधारी नगर से रितेश सोनी, 10 शंकर नगर से चंद्रशेखर चंद्राकर, 11 शंकर नगर पूर्व से मनहरण देवांगन, 12 नया आमापारा से अजीत वैध, 13 आमापारा से दिलीप जायसवाल, 14 सिकोलाभाठा से रामकुमार ठाकुर, 15 सिकोला बस्ती से लता ठाकुर, 16 कर्मचारी नगर से अश्वनी कुमार साहू, 18 औद्योगिक नगर से रोशनी देवांगन, 19 तितुरडीह से अभिषेक टंडन, 20 आदित्य नगर से शंकर दमाहे, 22 तितुरडीह से कांशीराम कोसर, 23 दीपक नगर से प्रियंका विजय जलकारे, 24 आमदी मंदिर से नरेश तेजवानी, 25 गायत्री मंदिर से कुलदीप चौहान, 26 संतरा बाड़ी से पूर्णिमा मोटलानी, 27 पोलसाय पारा से संदीप निर्मलकर, 28 पचरी पारा से ओमप्रकाश सेन, 29 अस्पताल वार्ड से श्यामा साव, 32 ब्राह्मण पारा से सोहन जैन, 33 चंडी मंदिर से शशि द्वारिका साहू, 34 शिवपारा से दीपक सिन्हा, 35 रामदेव मंदिर से गायत्री पवार, 36 – गंजपारा से कमल टावरी, 37 आजाद वार्ड से क्षितिजा शिव नायक, 39 कचहरी वार्ड से पुष्पा गुलाब वर्मा, 40 सुराना कॉलेज से चंपा साहू, 41 केलाबाड़ी मोहम्मद मतीम शेख, 42 कसारीडीह पश्चिम से सरिता साहू, 43 कसारीडीह पूर्व से देवानंद वर्मा, 44 गुरूघांसीदास वार्ड से संतोष कोसरे, 46 पद्मनाभपुर पूर्व से स्मिता महाडिक, 47 सिविल लाइन उत्तर से नेहा अर्जुन कुमार, 48 सिविल लाइन दक्षिण से माधुरी मंडावी, 50 बोरसी पूर्व से मनोज यादव, 51 बोरसी उत्तर से अश्वनी साहू, 52 बोरसी दक्षिण से गायत्री साहू, 53 पोटियाकला उत्तर से अजय वर्मा, 54 पोटियाकला दक्षिण से देवेंद्र कुमार टंडन, 55 पुलगांव से देवकी दुबे, 56 बघेरा से कुमारी साहू, 57 उरला पश्चिम से पीलिया साहू, 58 उरला पूर्व से अभिषेक गुप्ता, 59 कातुलबोर्ड पूर्व से चंद्रकला खिचरिहा, 60 कातुलबोर्ड पश्चिम से रत्नेश चंद्राकर को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

You cannot copy content of this page