कवर्धा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। यह मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हाभैरा का है। पिपरिया थाना प्रभारी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मृतक का नाम गेंदलाल पिता अनुज यादव (53 वर्ष), निवासी ग्राम कान्हाभैरा है। अब तक की पड़ताल में हत्या का कारण पुरानी रंजिश सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गेंदलाल दोपहर 12.30 बजे गांव के बड़े बगीचा के पास था। इसी दौरान कुछ लोग पुरानी बातों को लेकर विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। गेंदलाल को लाठी-डंडे से मारा गया और अधमरा छोड़कर भाग गए।
ग्रामीणों ने घायल गेंदलाल को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा।