पत्रकार बनकर अवैध वसूली, दुर्ग-भिलाई निवासी दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए रिमांड पर

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले की बेमेतरा पुलिस ने पत्रकार बनकर धौंस जमाने और अवैध वसूली करने के आरोप दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बेरला थाना अंतर्गत निवासी दो ग्रामीणों को गांजा बेचने का आरोप लगाकर 24 हजार रुपये नगदी की वसूली कर ली थी। शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए फर्जी पत्रकार दुर्ग और भिलाई के निवासी है।

जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को प्रार्थी सूरज साहू (30 वर्ष) निवासी खर्रा थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर को वह दुकान में था। तभी प्रहलाद दुबे निवासी अंजोरा जिला दुर्ग और सरबर खान नाम का व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बताकर तुम गांजा बेचते हो, तुम्हारा विडियो बनाया हूं। कहकर डरा धमका कर मुझसे और ग्राम सरदा के शेषनारायण साहू से 12-12 हजार रुपये वसूल कर लिए। अवैध वसूली की इस घटना को ग्राम सरदा में शेषनारायण साहू के दुकान के पास अंजाम दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों फर्जी पत्रकारों के साथ तीन महिलाएं और एक लड़का भी था किंतु उनके द्वारा समझाईश दी गई। रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध धारा 384, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी प्रहलाद दुबे, सरबर गुलाम को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से प्रार्थियों को डरा धमका, भय दिखाकर कुल 24 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएफ 2944 को जप्त कर बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपी प्रहलाद दुबे निवासी अंजोरा आबादी पारा, चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग तथा सरबर गुलाम पिता स्व. मोहम्मद वसीम निवासी वार्ड 4 राधिका नगर सुपेला थाना के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार करने में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, एएसआई कमलेश पाल, हेड कांस्टेबल लोकेश गौसेवक, दिनेश मंडावी, दीनानाथ यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडे, तुका राम निषाद, दीपक डहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।