दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उतई पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के आरोप में एक युवती को रंगे हाथ पकड़ा गया है। युवती के पास मौजूद मेस्ट्रो स्कूटर से एक लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया। युवती रायपुर से उतई होते राजनांदगांव जा रही थी। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने गांजा व वाहन को जब्त कर युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस को मुखबीर सूचना मिली थी कि वाहन मेस्ट्रो क्रमांक सीजी 07बीएक्स 7122 सवार युवती द्वारा रायपुर से गांजा को परिवहन कर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार उतई नहर के पास एसीसीयू व उतई पुलिस की टीम द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पांडे के नेतृत्व में नाकाबंदी गई। वांछित स्कूटर दिखने पर उसे रोका गया। तलाशी लिए जाने पर स्कूटर में छुपाकर रखा गया 9.450 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

पूछताछ में युवती ने अपना नाम निकिता ठाकुर निवासी अंबागढ़चौकी (राजनांदगांव) बताया। पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजा की बाजार में कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा, एएसआई पूर्ण बहादुर सिंह, कांस्टेबल पन्नेलाल, जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, संतोष गुप्ता, उतई थाना स्टाफ के हेड कांस्टेबल हेमंत चंदेल, कांस्टेबल ताम्रध्वज चंद्राकर, विजय कुर्रे, शेखर भट्ट, महिला आरक्षक मनीषा यादव, आरती सिंह, ड्राइवर गिरधर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
