वॉकेथान रैली : रिमझिम बारिश के बीच “बेमेतरा के एके पहचान सतप्रतिशत हो मतदान” के नारे से गूंजा बाज़ार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेमेतरा ज़िले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को  जागरूक किया जा रहा है। आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के उद्देश्य से पूरे जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ( स्वीप) चलाया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आज ज़िला मुख्यालय में वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच स्कूली  छात्र-छात्रों के साथ अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरे उत्साह  और उमंग के साथ  शामिल हुए। छात्राओं के हाथों में बैनर स्लोगन तख़्ती और  उनके मुख से निकल रहे रोचक मतदाता जागरूक छत्तीसगढ़ी  भाषा के नारों से शहर का वातावरण गूंज उठा। 
अधिकारी-कर्मचारियों व बच्चों के साथ चालित वाहन के स्पीकर से “बेमेतरा के एके पहचान सतप्रतिशत हो मतदान” के साथ अन्य नारे दौराहे जा रहे थे। जिसे देखने.सुनने के लिए दुकानदार के साथ ग्राहक और  नागरिक  दुकान और घरों से निकले। रैली मुख्यालय के जयस्थम चौकसे शुरू हुईं जो मुख्य  चौक,सदर बाज़ार होते हुए आयी।

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मांडवी और अनुविभागीय अधिकारी; राजस्वद्ध सुरुचि सिंह ने हरी झंडी दिखाकई रवाना किया।स्वयं भी रैली में शामिल हुई। इससे पहले वरिष्ठ मतदाता ज़िले के मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर दिलहरन तिवारी और भानूप्रताप सोनी का पुष्पगुच्छ से स्वीप नोडल अधिकारी मांडवी ने स्वागत किया गया।

दिलहरन तिवारी ने मतदाताओं से सभी निर्वाचनों में मतदान की अपील की। पात्र युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वानेमत परिचय पत्र बनवाने की अपील की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी  ने मतदान  करने की शपथ दिलायी। अपर कलेक्टर छन्नू मार्कण्डे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी धनराज मारकमएज़िला खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.डी. पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।