दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहरी क्षेत्र के लाचार, मजबूर और गरीब लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने का बीड़ा इंस्ट्राग्राम पेज रायपुर-भिलाई-दुर्ग के युवाओं ने उठाया है। इन युवाओं द्वारा सप्ताह के प्रत्येक सोमवार इस वर्ग के लोगों को कंबल उपलब्ध कराए जा रहे है। कंबल वितरण का यह दूसरा सप्ताह था। 18 नवम्बर को दुर्ग रेलवे स्टेशन में रात काटने वाले बेघर गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। संस्था के सदस्यों ने इंस्टाग्राम पेज रायपुर-दुर्ग-भिलाई से जुड युवाओ से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है। 25 नवंबर को सेक्टर 9 एवं सेक्टर 6 साई मंदिर के गरीब बेसहारा वृद्धजनों को कम्बल वितरित किए गए। हर सप्ताह किए जा रहे इस सेवा कार्य में पेज के संचालक कनक अग्रवाल, लेट्स डू दिस ग्रुप के सदस्य शुभम जैन, ओमेश देवांगन, डॉ. मयंक चन्द्राकर, निवेश चन्द्राकर, सुष्मिता दुबे, मनु दुबे सहित श्रिया गुप्ता, सिद्धि यादव आदि द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है। शुरुवाती 2 हफ़्तों में रेन ड्राप फ्रेंडस क्लब के प्रेम जी एवं उनकी टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।