डिप्टी सीएम सिंहदेव से मुलाकात के लिए पहुंचे जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस ने लिया हिरासत में, दोपहर बाद हुए रिहा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने के लिए पहुंचे जिला पंचायत के दो सदस्यों राहुल टिकरिहा और गोवेंद्र पटेल को हिरासत में ले लिया गया। दोनों 15वें वित्त आयोग की राशि जारी नहीं किए जाने को लेकर सिंहदेव से मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में कोतवाली ले गई।

हालांकि दोपहर बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सदस्यों ने बताया कि तीन साल से राशि को रोक रखा गया है। इस संबंध में वे मिलकर मांग करना चाहते थे, पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 

दरअसल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बेमेतरा पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उनके साथ साजा विधायक व मंत्री रविन्द्र चौबे भी शामिल रहे।

बैठक में बेमेतरा ब्लॉक ग्राम झालम के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में स्थापित यूनिट में खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन्होंने कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं।