भिलाई (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जरूरतमंदों को कम कीमत पर जेनरिक दवाईयां मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रारंभ धन्वंतरी मेडिकल स्टोर चोरों के निशाने पर आ गया। चोरों ने मेडिकल स्टोर में सेंधमारी कर स्टोर में रखी विभिन्न दैनिक उपयोग की सामग्रियों के साथ गल्ले पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चुराई गई अधिकांश सामग्री बरामद कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला प्रगति नगर कैंप-1 स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से संबंधित है। मेडिकल स्टोर के संचालक प्रियदर्शनी नगर रायपुर निवासी एस. राजपाल (28 वर्ष) ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात हो गई है। मेडिकल स्टोर के कर्मचारी 17 जुलाई की रात दुकान बंद कर निकले थे। दूसरे दिन दुकान खोलने पर पाया कि चोरों ने दुकान में लगे फाल सिलिंग एवं उपर लगे लोहे के शेड को काट दिया है और मेडिकल स्टोर्स में रखे विभिन्न कंपनियों के दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों के साथ गल्ला में रखे 40,000 रूपये नगदी रकम चोरी हो गई है।
शिकायत के आधार पर आरोपियो की पतासाजी प्रारंभ की गई। आसपास के छावनी के पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा चेक कर तथा मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो की पतासाजी की गई। इसी दौरान दौरान मुखबिर से मिली कि प्रगति नगर कैम्प 01 का रहने वाला परमजीत उर्फ पीटर अपने कुछ साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है।
परमजीत उर्फ पीटर (20 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा बारीकी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना में शामिल अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। जिसके आधार पर अन्य आरोपी ऋषभ मिश्रा (19 वर्ष), जयकिशन धुर्वे (26 वर्ष), हरमित सिंह (30 वर्ष) एवं अमरदीप सिंह (22 वर्ष) को भी गिरफ्त में ले लिया गया। आरोपियों की निशादेही पर दुकान से चोरी गए हार्लिक्स, विभिन्न कंपनियों के तेल, फेसवाश, माउथ स्प्रे मूव स्प्रे तथा अन्य दैनिक सामान व नगदी रकम 2500 रूपये बरामद की गई।