जादू-टोना : बेटे के पैर का फ्रैक्चर ठीक नहीं होने से परेशान अधेड ने अपने बड़े भाई का कर दिया कत्ल

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। एक अधेड़ द्वारा जादू-टोने के शक में अपने बड़े भाई की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। दोनों ने पहले साथ बैठकर शराब पी। फिर जलती हुई लकड़ी उठाकर बड़े भाई पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बड़े भाई के जादू-टोना करने के चलते उसके बेटे के पैर का फ्रैक्चर ठीक नहीं हो रहा था। इसलिए मार डाला। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस ने बताया कि पखनार डोंगरीपारा निवासी आयतु मरकाम ने जादू-टोने के शक में अपने बड़े भाई हिड़मा मरकाम की  हत्या कर दी। इसके बाद भाग निकला था। उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि, 16 जुलाई के रात करीब 8 बजे हिड़मा मरकाम अपने छोटे भाई आयतू मरकाम के साथ घर के बाहर परछी में बैठकर शराब पी रहा था। हिडमा के पत्नी और बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने जलती हुई लकड़ी से वार कर दिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, करीब एक माह पहले उसका बेटा पुलिया से नीचे गिर गया था। जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया और ठीक नहीं हो रहा था। इस पर आयतु को लगा की बड़ा भाई हिडमा ने जादू-टोना किया है। तभी उसके बेटे का पैर ठीक नहीं हो रहा है। इसके बाद आरोपी ने मौका पाकर रविवार रात जलती लकड़ी बड़े भाई की कनपटी पर मार दी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला था।