फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर उसका दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार कर दुर्ग लाई है। इस मामले में दैहिक शोषण से युवती गर्भवती भी हो गई थी। गर्भपात बाद भी युवक द्वारा युवती से शादी नहीं करने और बातचीत बंद करने दिए जाने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला रायपुर नाका निवासी 22 वर्षीय युवती से संबंधित है। युवती का फेसबुक के माध्यम से गुजरात के जूनागढ़ निवासी शमशुद्दीन मकरानी से परिचय हुआ था। परिचय के बाद दोस्ती फिर दोनों में प्रेम हो गया। इसी दरम्यान युवक साल भर पहले युवती की बहन की शादी में दुर्ग आया था। इस दौरान उसने युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। जिसके बाद वह वापस गुजरात चला गया था। शारीरिक संबंध स्थापित किए जाने से युवती गर्भवती हो गई, लोकलाज के भय से युवती के परिजनों ने लगभग 6 माह पूर्व उसका गर्भपात भी करवा दिया था। इस दरम्यान वह युवक पर शादी करने का दबाव बनाती रही, लेकिन युवक ने शादी करने से इंकार कर उसे धमकाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। साल भर पुराने इस मामले में पुलिस पर शिकायत के बाद भी अपराध पंजीबद्ध नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया था। एएसपी(ग्रामीण) लखन पटले के हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने दैहिक शोषण व धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया था।
इस मामले के आरोपी शमशुद्दीन मकरानी (27 वर्ष) को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार करने में पद्मनाभपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल तुलसी बिझेकर, कांस्टेबल मो. जमालुद्दीन खान, राकेश चौधरी की विशेष भूमिका रही। पुलिस की गिरफ्त में आए शमशुद्दीन मकरानी के खिलाफ दफा 376, 506 के तहत कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया है।