घर में सो रहे ग्रामीण की गला रेत कर हत्या, नक्सली वारदात के संदेह में परिजन दहशतजदा, नहीं दर्ज कराई थाना में शिकायत

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार देर रात एक ग्रामीण की सोते हुए हत्या कर दी गई। उसका किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। नक्सल प्रभावित इलाका होने और हत्या के तरीके से नक्सलियों के हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं वारदात के बाद डर के कारण दो दिन बाद भी परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इसके कारण आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक,  तिम्मानार निवासी सुंदर ओयाम शुक्रवार रात अपने घर में ही सो रहा था। इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर मार डाला। परिजन इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

परिजन डर के कारण पुलिस के पास भी नहीं गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हर कोई शांत है। पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वारदात की आशंका से जांच कर रहे हैं।