महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, एनसीपी ने शिवसेना से झाड़ा पल्ला, भाजपा संग बनाई सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उल्टफेर सामने आया है। कल देर रात तक जहां शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी, कांग्रेस साथ राज्य में सरकार बनने का दावा किया जा रहा था, वहीं आज सबेरे एनसीपी के साथ मिलकर भाजपा ने सरकार बना ली। सरकार के मुखिया के रूप में देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से शपथ ले ली है। वहीं सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री एनसीपी नेता अजीत पवार ने शपथ ली। इस घटनाक्रम को शिवसेना के लिए जबर्दस्त झटका माना जा रहा है। साथ ही इस गठबंधन को लेकर एनसीपी में दो फाड़ होने की चर्चा भी गरम है। राज्यपाल ने किन परिस्थितियों में भाजपा, एनसीपी के इस गठबंधन को सरकार बनाने की मान्यता दी है, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

You cannot copy content of this page