हरनाबांधा मुक्तिधाम प्रशासनिक उदासीनता का शिकार, नाराज विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर, आयुक्त को सौंप ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के हरनाबांधा स्थित मुक्तिधाम इन दिनों प्रशासनिक अनदेखी के चलते बदहाली के दौर से गुजर रहा है। मुक्तिधाम की इस बदहाली पर चिंता जाहिर करते हुए विभिन्न समाज के जनप्रतिनिधियों ने आज महापौर और निगम आयुक्त से मुलाकात की ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चर्चा में उन्होंने मुक्तिधाम की बदहाली पर ध्यान देकर यहां की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरूस्त कराने की मांग दुर्ग निगम प्रशासन से की है।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नगर पालिका निगम के अंतर्गत स्थित हरना बांधा मुक्तिधाम की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। जिसे कारण दाह संस्कार की विधि करने में शोक संतप्त लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां साफ-सफाई पानी शौचालय का आभाव है। यहां तक की शवदाह हेतु बने स्थान पर लगे टीन शेड भी जगह जगह से टूट गया हैं। जिससे बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार करने में अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शवदाह का स्थान लगभग 1 फीट धस चुका है इससे भी अंतिम संस्कार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विगत कई दिनों से नगर पालिका निगम दुर्ग के महापौर एवं प्रशासन को इस स्थिति के बारे में अवगत कराया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार कोई भी संधारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसके चलते आज 16 से अधिक समाज के युवा दुर्ग नगर निगम के महापौर एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपने मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने हरना बांधा मुक्तिधाम के संधारण को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है।

ज्ञापन देने के दौरान ब्राह्मण समाज रितेश कुमार शर्मा, साहू समाज से पोषण साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष मुकेश साहू, चंद्रकांत साहू, ढीमर समाज से युवा अध्यक्ष कमलेश फेकर तमेर समाज सौरभ ताम्रकार, कायस्थ समाज से संदीप श्रीवास्तव, जैन समाज से रितेश जैन, तरुण वेगड, सेन समाज से प्रांजल भारद्वाज, सिन्हा समाज से ओम प्रकाश सिन्हा, यादव समाज से अनिल यादव, प्रीतम यादव युवा अध्यक्ष यादव समाज, महार समाज से स्वतंत्र सिंह, रुपेश यादव, ध्रुव कुमार सोनी उपस्थित रहे।