दुर्ग (छत्तीसगढ़)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित चयन ट्रायल में 12 से 17 वर्ष के बालक एवं बालिका खिलाड़ी खेलों इंडिया स्टेट सेंटर में हॉकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक खिलाडी 30 जून 2023 को प्रातः 8.00 बजे तक स्थान स्व.बी.आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला बिलासपुर में ट्रायल हेतु उपस्थित हो सकते है।
सहायक संचालक खेल के अनुसार इच्छुक खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण-पत्र, अंकसूची 10 वीं कक्षा, निवास प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करे संबंधी प्रमाण-पत्र, विगत बोर्ड परीक्षा की अंकसूची, आधारकार्ड साथ लाना होगा।