रायपुर (छत्तीसगढ़)। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दुर्ग में उन्होंने सभा ली और लौट गए मगर इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट पर केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला जारी रहा। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही सुबह तब एक ट्वीट मुख्यमंत्री की ओर से सामने आया और जब गृह मंत्री लौट गए तब भी एक सियासी ट्वीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया। यह सारा मामला फिल्म आदि पुरुष को लेकर उपजे विवाद से जुड़ा है अब इस ट्वीट की वजह से प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं।
सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि “हम सबको यह खेद रहेगा कि केंद्रीय गृहमंत्री जी प्रभु श्री राम के ननिहाल आए और #आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए.
कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं. हम सब छत्तीसगढ़वासियों की यह मांग राजनैतिक नहीं है।
यह हमारे आराध्य की छवि पर हुए प्रहार का सवाल है जिससे हम सभी राम भक्तों को आघात पहुंचा है।”

अमित शाह के रायपुर आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म आदि पुरुष पर बैन की घोषणा करने की मांग की इसे लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया- केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। || जय सिया राम ||
जब गृह मंत्री अमित शाह प्रतिबंध की घोषणा किए बिना लौट गए तो फिर भूपेश बघेल का एक और ट्वीट सामने आया। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने इसका जवाब दिया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- आदरणीय मुख्यमंत्री आपने आदिपुरुष के रिलीज के बाद से उनमें तरह-तरह की कमियां बताई है, मगर आपने अबतक उसे पूरे प्रदेश में बैन करने की घोषणा नही की और अब आप देश के गृहमंत्री जी के दौरे पर उनसे बैन की आग्रह कर रहे है। आप और आपकी पार्टी श्रीराम जी को केवल राजनीति के लिये इस्तेमाल करते आयी है।
