एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 12 सालों से प्रतिबंधित संगठन के लिए कर रही थी काम

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां में एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से यह खबर जारी की है। पुलिस के अनुसार समर्पण करने वाली महिला की पहचान हेमला गंगी के रूप में हुई है। वह पिछले 12 सालों से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी हुई थी।