नवा रायपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, शरीर पर है चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। नवा रायपुर क्षेत्र के निमोरा और उपरवारा गांव के बीच निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक में अज्ञात युवक की लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक के शरीर पर काफी चोट के निशान मिले हैं।

मामला राखी थाने क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना की जांच में जुटी है। फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। मौत का कारण अज्ञात है।

पुलिस के अनुसार, निमोरा और उपरवारा गांव के बीच में रेलवे ट्रैक बन रहा है, जहां एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। मृतक की उम्र लगभग 45 साल बताया जा रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इस वजह से पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।