बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिला मुख्यालय का जिला कार्यालय का इन दिनों हाल-बेहाल है। भीषण गर्मी से बचने के लिए में यहां आने वाले हितग्राहियों की सुविधाओं का आभाव है। यहां तक कि पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराने में जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं है। जिसके चलते नागरिकों के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों को भी यहां पानी के लिए भटकते देखा जा सकता है।
कलेक्टोरेट में मौजूद वाटर एटीएम सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां लगाया गया वाटर एटीएम लंबे समय से खराब है, जिसकी मरम्मत कराने की अधिकारियों की दिलचस्पी नहीं है। कलेक्टोरेट की अव्यवस्था का नजारा मौके पर जाकर 4thnation.com की टीम देखा। टीम ने पाया कि वर्तमान में कलेक्टोरेट में आधार कार्ड अपडेशध के लिए अधिकांश हितग्राही पहुंच रहे हैं। वहीं पटवारी हड़ताल के चलते परेशान नागरिक भी अपनी समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट पहुंचते हैं। काफी भीड़भाड़ का आलम यहां बना रहता है। इसके बावजूद यहां सुविधाओं का नितांत आभाव है।
यहां तक की कलेक्टोरेट में पेयजल तक व्यवस्था सुलभ नहीं है। यहां मौजूद वाटर एटीएम ने दम तोड़ दिया है। नागरिक पानी के लिए भटक रहे हैं। स्थिति यह है कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को भी पीने का ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है। अधिकारी कर्मचारियों के लिए 20 लीटर पानी के डिब्बे के माध्यम से फिल्टर पानी पीने के लिए बुलाया जा रहा है।