नक्सली एनकाउंटर : बीजापुर में जवानों से मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। बीजापुर में तर्रेम थानाक्षेत्र के तहत छुटवाई के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। भाकपा माओवादी बटालियन नम्बर 01 के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। थाना तर्रेम से कोबरा एवं एसटीएफ का संयुक्त बल अभियान पर निकला था।

इसी दौरान बुधवार को थाना तर्रेम के तहत छुटवाई के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो से तीन माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई जा रही है। फोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं और आसपास सर्चिंग अभियान जारी है।