बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले की नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आज अपना ग्रहण किया। जिला पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा।
एएसपी पंकज पटेल द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देकर जिले का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया।
आईपीएस भावना गुप्ता 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे जिला-सूरजपुर एवं अंबिकापुर (सरगुजा) में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रही हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध कौशल्या साहू एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्ष बृज किशोर यादव सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।