धनतेरस के दिन सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद उपजे जनाक्रोश में हाइवा में आग लगाए जाने के मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए युवक की आगजनी की इस वारदात को अंजाम देने में मुख्य भूमिका थी। इस मामले में पुलिस ने 15 अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। हिंदी भवन के सामने धनतेरस की देर शाम तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो युवक 50 मीटर तक हाइवा के साथ घसीटते चले गए थे। इस दुर्घटना में कसारीडीह निवासी बाइक सवार ओमप्रकाश यादव उर्फ गोलू (31 वर्ष) और अजय यादव (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बाइक चला रहे गोपाल यादव को मामूली चोट आई थी। इस दुर्घटना से उत्तेजित मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हाइवा में आग लगा दी थी। जिसे रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस बल के साथ इन लोगों ने बदसलूकी भी की थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दफा बलवा व शासकीय कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। आगजनी के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश में लगी पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गोपाल टकला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।