चाची पर तलवार चलाने वाला भतीजा गिरफ्तार, बेटी के ससुरालियों से मध्यस्थता कराने से था नाराज

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। बेटी के ससुरालियों से मध्यस्थता कराने से नाराज युवक ने अपनी चाची पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से घायल महिला का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बेमेतरा जिले के थान-खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्रीकला का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी कपिल तुरकाने (45 वर्ष) ने आपसी रंजिश में अपनी चाची पर तलवार से 29 मई को जानलेवा हमला किया था। इस हमले से तलवार चाची भागा बाई (66 वर्ष) के गला में लगने से घायल हो गई थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने थाने में वारदात की शिकायत दर्ज कराई थी।

थान खमरिया प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि चाची-भतीजे में आपसी रंजिश थी। दरअसल आरोपी कपिल की बेटी की शादी जिस परिवार में हुई थी, वो उसे बहुत प्रताड़ित कर रहा था और बार-बार मायके भेज देता था। ऐसे में चाची ने ही अपने भतीजे की बेटी और उसके ससुराल वालों के बीच मध्यस्थता कराई थी, जबकि आरोपी ऐसा नहीं चाहता था। वो नहीं चाहता था कि बेटी ऐसे घर में रहे, जहां उसे प्रताड़ित किया जाता हो। इधर मध्यस्थता के बाद भी आरोपी की बेटी को उसके ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना जारी रखा और उसे मायके में छोड़ दिया।

इसी बात को लेकर आरोपी अपनी चाची को दोष देता था और अक्सर उनमें विवाद होता रहता था। 29 मई को भी चाची और भतीजे कपिल में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इससे नाराज होकर आरोपी ने धारदार हथियार से चाची के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 294, 506, 324, 307 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हमले में इस्तेमाल तलवार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।