कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 9 सवाल, कहा संसद भवन का राष्ट्रपति से उद्घाटन न करा, कर रहे संविधान का अपमान

रायपुर (छत्तीसगढ़)। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 9 सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संसद और संविधान की मुखिया राष्ट्रपति होते हैं, जो देश में मौजूद हैं। लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार उनके हाथों न कराकर बाबासाहब अम्बेडकर का अपमान कर रही है। 

उन्होंने कहा कि ये संसद की और संविधान का भी अपमान किया जा रहा है। सवाल किया कि क्या राष्ट्रपति आदिवासी एवं महिला हैं, इसलिए ऐसा हो रहा है। यह आदिवासियों एवं महिलाओं का घोर अपमान है। मैं इसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस समेत 20 दल इसका बहिष्कार कर रहे हैं।
राज्यसभा सांसद तिवारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं आज छत्तीसगढ़ आया हूं।

आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रेष्ठतम मुख्यमंत्री के रूप में अपने कामों की वजह से पूरे देश में जाने जा रहे हैं। मैं मंत्री परिषद और कांग्रेसजनो को बधाई देता हूं। आज मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं, इसलिए मोदी और उनकी सरकार से 9 सवाल पूछता हूं। 

इन सवालों के जवाब चाहिए कांग्रेस को
1. अर्थव्यवस्था
ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है?  क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और ग़रीब और गरीब? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है? आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही हैं?
2. कृषि और किसान
ऐसा क्यों है कि काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू नहीं किया गया है? एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी गई?  पिछले 9 सालों में भी किसानों की आय क्यों दोगुनी नहीं हुई?
3. भ्रष्टाचार/मित्रवाद
ऐसा क्यों है कि अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के ख़ून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया? आप चोरों को क्यों भागने दे रहे हैं? आप भाजपा शासित राज्यों में हुए भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं और क्यों देशवासियों को कष्ट झेलने को मजबूर कर रहे हैं?
4. चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा
ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आँख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीनचिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके बैठा है? चीन के साथ 18 बैठकें हुई हैं, फिर भी वह क्यों आक्रामक रवैया अपनाते हुए हमारी पवित्र भूमि से वापस नहीं जा है?
 5. सामाजिक सद्भाव
ऐसा क्यों है कि आप चुनावी फ़ायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दे रहे हैं और समाज में डर का माहौल बना रहे हैं?
6. सामाजिक न्याय
ऐसा क्यों है कि आपकी दमनकारी सरकार सामाजिक न्याय की नींव को ध्वस्त कर रही है? महिलाओं, दलितों, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर आप चुप क्यों हैं? जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं?
7. सामाजिक न्याय
ऐसा क्यों है कि आपकी दमनकारी सरकार सामाजिक न्याय की नींव को ध्वस्त कर रही है? महिलाओं, दलितों, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर आप चुप क्यों हैं? जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं?
8. जनकल्याण की योजनाएं
ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया? गरीब, आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को क्यों कुचला जा रहा है? 
9. कोरोना मिस मैनेजमेंट
ऐसा क्यों है कि कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया? क्यों अचानक लॉकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया?