आर्यन खान ड्रग्स केस : सामने आया शाहरुख खान और समीर वानखेड़े का चैट, शाहरूख ने कहा था बेटे को जेल में न डाले

मुंबई। आर्यन ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीसी) के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शाहरुख खान से हुई चैट पेश कीं। इसमें शाहरुख खान वानखेड़े से कह रहे हैं कि उनके बेटे को जेल में ना डाला जाए। समीर वानखेड़े ने अपने खिलाफ सीबीआई एक्शन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी। यहां से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद आर्यन 27 दिन तक पुलिस की कस्टडी में रहे, उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था। आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को बेल दी गई और 30 को वो जेल से बाहर आए थे।

समीर ने याचिका में दावा किया है कि “मेरे खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। मुझ पर पहले भी करप्शन के आरोप लगे थे। तब भी सबूत नहीं मिला था। CBI को भी सबूत नहीं मिलेगा।” CBI का आरोप है कि समीर ने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे।

समीर वानखेड़े ने बताया कि शाहरुख ने पहली बार 3 अक्टूबर 2021 को मैसेज किया था।

शाहरुख- समीर साहब, क्या मैं आपसे कुछ मिनटों के लिए बात कर सकता हूं। मैं जानता हूं कि ये कानूनी तौर पर सही नहीं है, लेकिन एक पिता के रूप में मैं आपसे बात करना चाहता हूं। आपने जो जानकारी मुझे दी, उसके लिए मैं आपको जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है। मैं आशा करता हूं कि वो (आर्यन) एक ऐसा व्यक्ति बने, जिस पर आपको और मुझे हम दोनों को फख्र हो।

समीर- एक पिता होने के नाते आपसी स्थिति समझता हूं। आप चिंता मत करिए, सब कुछ अच्छा होगा।

शाहरुख- प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। एक पिता होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं।

समीर- डियर शाहरुख, काश मैं आपको दोस्त बनकर इस सिचुएशन के बारे में समझा पाता, ना कि एक जोनल डायरेक्टर के रूप में।

शाहरुख- प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। एक पिता होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं। ये एक पिता से पिता की रिक्वेस्ट है। मैं अपने बच्चों से उतना ही प्यार करता हूं, जितना आप अपने बच्चों से करते हैं। समीर, प्लीज मेरा विश्वास मत तोड़ना। वरना मेरा आपसे और सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा।

शाहरुख- प्लीज मेरे से एक बार बात कर लो। मैं आपसे एक पिता होने के नाते बात करूंगा। कानून के दायरे में होते हुए आप मेरी मदद कर सकते हैं। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। परिवार के लोग उसे किसी भी कीमत पर घर लाना चाहते हैं।

समीर- शाहरुख, काश मैं आपसे एक दोस्त की तरह बात कर सकता और पूरे मामले को समझा सकता। मैं चाहता हूं कि उस बच्चे (आर्यन) को एक अच्छा माहौल देना, उसके हित के लिए सोचना, लेकिन कुछ बेकार लोग अपने स्वार्थ के चक्कर में काम खराब करने में लगे हैं।

समीर वानखेड़े जो चैट मुहैया कराई हैं। उनमें वो अपने अधिकारियों के साथ आर्यन खान केस के बारे में बातचीत कर रहे हैं। समीर के खिलाफ सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वे अपने अधिकारियों को संज्ञान में लिए बिना इस केस की जांच कर रहे थे।

सीनियर ज्ञानेश्वर सिंह के साथ इस केस के सिलसिले में हुई बातचीत का ब्योरा भी कोर्ट में सबमिट किया। कहा कि वह आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में जांच की जानकारी एनसीबी के डीजी सत्यनारायण प्रधान, डीडीजी अशोक मुथा जैन और डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह को समय-समय पर देते रहे थे। डीडीजी अशोक मुथा जैन ने समीर को निर्देश दिया था कि वो आर्यन खान की रिमांड के लिए और मजबूती से लड़ें। अशोक ने इसके लिए समीर को और एक्स्ट्रा स्टाफ देने की बात भी कही थी।

बता दें सीबीआई के केस में समीर पर आरोप लगा है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने केपी गोसावी नाम के एक शख्स को जिम्मेदारी दी थी। केपी गोसावी वही शख्स है, जिसने एनसीबी की गिरफ्त में रहे आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी।

सीबीआई के मुताबिक, केपी गोसावी का एनसीबी से कोई ताल्लुकात नहीं है। सीबीआई का कहना है कि जब वहां एनसीबी के अधिकारी मौजूद थे, तो फिर गोसावी को आर्यन के साथ क्यों लगाया गया।