कलयुगी बेटे की हैवानियत : पैसे के लालच में की दादी सहित माता-पिता की हत्या, सैनिटाइजर डाल जलाए शव

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। महासमुंद के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र से कलयुगी पुत्र की हैवानियत भरी हरकत सामने आई है। पुत्र ने पैसे के लालच में अपनी बूढी दादी और माता-पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने तीनों की जान हाकी से पीट-पीटकर ली और शवों को सैनिटाइजर डाल कर जला दिया। वहीं गुमराह करने पुलिस में तीनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पुटका निवासी प्रभात भोई (53 वर्ष) हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन में प्राचार्य थे। घर में उनकी पत्नी सुलोचना भोई (47 वर्ष), मां झरना भोई (75 वर्ष) और बड़ा बेटा उदित भोई के साथ रहते थे। छोटा बेटा अमित कुमार भोई रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है। उदित ने 12 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता आठ मई की सुबह इलाज कराने की बात कहकर मां और दादी के साथ रायपुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन अब तक नहीं लौटे। 

इस सामूहिक हत्याकांड का खुलासा आरोपी के छोटे भाई अमित के घर आने पर हुआ। छोटा बेटा अमित बाड़ी की ओर गया तो वहां जलाने के निशान, राख और हड्डी के टुकडे़ पड़े मिले। अमित ने पूरे घर को चेक किया तो दीवार पर खून के छींटे, बाथरूम में खून के धब्बे, बाड़ी गड्ढे में राख का ढेर था। यह सब देखकर अमित ने थाने में सूचना दी।

पुलिस की पड़ताल और पूछताछ के बाद सामने आया कि उदित ने तीनों की हत्या कर दी थी और शवों को सैनिटाइजर डालकर तीन दिनों तक जलाया था। हत्या के बाद आरोपी ने नया पलंग, एसी और मोबाइल सहित अन्य सामान भी खरीदा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मकान के पीछे बाड़ी से पुलिस को राख और हड्डियों के टुकड़े बरामद हुए हैं।