पुलिस ने कराई निगरानीशुदा बदमाशों की परेड, दी समझाइश (विडियों)

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय यादव द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम व कानून व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। एसएसपी यादव के निर्देश पर बुधवार को भिलाई व दुर्ग शहर के सभी पुलिस थानों के निगरानीशुदा बदमाशों की परेड़ कराई गई। परेड में मौजूद बदमाशों को सिटी एसएसपी रोहित झा ने उन्हें अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज आने की हिदायत दी। साथ ही सामाजिक जीवन व्यतीत कर संबंधित थानों में नियमित हाजरी दर्ज कराने की समझाइश दी। वहीं दुर्ग में सीएसपी विवेक शुक्ला ने भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निगरानी बदमाशों को तलब किया और उन्हें क्षेत्र में किसी भी प्रकार की वारदात किए जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने का चेतावनी दी। बदमाशों की परेड़ के दौरान विभिन्न क्षेत्र के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page