छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियां : श्रम विभाग ने निकाली 34 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन

रायपुर, (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ की ओर से 34 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी हैं। जारी विज्ञापन के अनुसार सहायक श्रम पदाधिकारी के 04, श्रम निरीक्षक के 14 और श्रम उप-निरीक्षक के 16 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी।

श्रमायुक्त कार्यालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर से जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित किए गए पदों की वर्गवार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन भी किया जा सकता है। विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम परीक्षा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है। परीक्षा की तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र व्यापम की वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।