कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल से मिले शिक्षाकर्मी, संविलियन की लगाई गुहार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के संविलयन की मांग एक बार फिर से उठने लगा है। वंचित शिक्षाकर्मियों का जल्द संविलयन किए जाने के मुद्दे को लेकर संविलन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के नेतृत्व में केबिनेटमंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर मंत्री ने मांग को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो 8 वर्ष का बंधन लागू किया है उसे आपकी पार्टी ने सत्ता में आने पर खत्म करने का हमसे वादा किया था, इस वादा को जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही शिक्षाकर्मियों से धैर्य बनाकर रखने की अपील की। ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक संजय सिंह राठौर, हेमंत कुमार गबेल, अनूप सिंह, प्रकाश स्वर्णकार, राजकिशोर सिदार, सत्येंद्र सिंह राठौर, रितेश पटेल, गजेंद्र कुमार जोल्हे, रामदुलार ध्रुव, कविता पटेल, रंजीता पटेल, कल्पना पटेल, अंकिता स्वर्णकार शामिल थे।

You cannot copy content of this page