नई दिल्ली। जतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। पहलवानों ने आरोप लगाया कि देर रात पुलिस के जवान ने शराब पीकर उनसे बदतमीजी की। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कुछ पहलवानों के सिर में चोट लगी है। पहलवानों के लिए बेड लेकर पहुंचे आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा- पुलिस वाले ने शराब पीकर गालियां दीं। इसके बाद कहासुनी हुई।
पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने शराब के नशे में डंडे से पिटाई की है. इसमें एक पहलवान का सिर फट गया है। उसे हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना के बाद से जंतर मंतर पर पुलिस की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार दो पुलिसकर्मियों को पहलवानों ने बैठा कर रखा है। धरना दे रहे दो से तीन लोगों को चोट लगी है। हालांकि पुलिस ने मारपीट की खबर से इनकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जंतर मंतर के दोनों गेट पर दिन रात पुलिस तैनात रहती है। सामान ले जाने को लेकर प्रशासन के साथ पहलवानों की आपस में तीखी बहस और धक्का मुक्की हुई। पहलवानों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि बिजली को काट दिया गया है। धरना स्थल पर जो पंखा और बिजली चलती है उसके लिए पहलवानों के पास एक जनरेटर है। पुलिस का कहना है कि बिजली का कनेक्शन वो नहीं देते हैं। इसलिए काटने का सवाल नहीं है। इधर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जंतर मंतर पर पहलवानों को फोल्डिंग देने गए थे। उन्होंने मीडिया से बताया है कि उन्हें दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस थाने में हिरासत में लेकर रखा गया है।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वीडियो जारी कर कहा है कि जंतर मंतर पर जो घटना हुई है वो बेहद गलत है। जिन्होंने देश के नाम को आगे बढ़ाया है उसका अपमान किया जा रहा है। पूरे दिन आज बारिश हुई है। पुलिस उन्हें कह रही है कि आप कीचड़ में सो जाइए। अगर वो एक गद्दे या फोल्डिंग लगाना चाह रही है तो केंद्र सरकार इतनी परेशानी हो रही है।
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- हमें पूरे देश के समर्थन की जरूरत है, सभी को दिल्ली आना चाहिए। पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही।
इससे पहले बुधवार के दिन पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहीं छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। रविवार को बजरंग पूनिया ने छात्रों से समर्थन मांगा था। पहलवानों ने छात्राओं से दिल्ली पुलिस की अभद्रता की निंदा की है।