बेमेतरा के दोहरे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, कर्ज वापसी से बचने दिया था घटना को अंजाम

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलघट में 20 अप्रैल को हुई बुजुर्ग दंपत्ति के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। बुजुर्ग द्वारा आरोपी से उधार में दिए गए रुपए को वापस मांगा जा रहा था। जिसको लेकर उसने मौत के घाट उतार दिया। बेमेतरा एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि 20 अप्रैल को ग्राम सिलघट के बंजारी मंदिर के पास खेतमें बने मकान में दो बुजुर्ग दंपत्ति सुखीराम निषाद व श्यामवती निषाद की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या की दी गई थी।

विवेचना के दौरान लोगो से पूछताछ पर घटना में आरोपी कन्हैया मरकाम पिता स्व. सुकलाल मरकाम (50 वर्ष), निवासी ग्राम सिलघट, पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला के ऊपर संदेह व्यक्त हुआ। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। 

आरोपी कन्हैया मरकाम ने पुलिस को बताया कि मृतक सुखीराम निषाद कर्ज में दिया उधारी पैसा को वापस करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर आरोपी ने 19 अप्रैल की रात सुखीराम निषाद की गला घोंटकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी श्यामबती द्वारा देख लिए जाने पर उसे भी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने बाद में मृतक सुखीराम निषाद कहीं जिंदा न हो जाए, यह सोचकर उसके गले पर चाकू से काट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।