जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। मंगलवार को सीटी कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता और ट्रेनी आईपीएस के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान थाने में जमकर थप्पड़ चले। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हो गए और थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद कार्यकर्ता एसपी दफ्तर के बाहर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता किसी काम से बस्तर कोतवाली पहुंचे थे। इसी दौरान उनका ट्रेनी आईपीएस से विवाद हो गया। इसके बाद से अभी तक हंगामा जारी है।
दरअसल, कांग्रेस नेता सुशील मौर्य का कहना है कि, हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता महेश द्विवेदी ने मुझे कॉल कर बताया कि सिटी कोतवाली में सीएसपी विकास कुमार ने मुझे एक लात मार दी है। जिसके बाद मैं थाने पहुंचा। सीएसपी से पूछा आपने उसे लात कैसे मार दी, तो सीएसपी का जवाब रहा कि वो गुटखा खा कर आया है और मारूंगा। जिसके बाद मैंने कहा कि यदि उसने गुटखा खाया है तो मना कर दीजिए कि परिसर में गुटखा खाकर न आए। लेकिन लात मारना यह कहां तक सही है। इसके बाद सीएसपी ने मुझे भी मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद सीएसपी और 2 टीआई के साथ आए। मैं रूम में अकेला था। सीएसपी के साथ बहसबाजी हुई। उन्होंने मुझपर भी हाथ उठा दिया। मेरे साथ भी हाथपाई हुई है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही जगदलपुर विधानसभा से विधायक रेखचंद जैन और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं। दोनों नेता एसपी जितेंद्र सिंह मीणा से बातचीत कर रहे हैं। फिलहाल एसपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी हो रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां नेताओ और अफसरों के बीच बातचीत जारी है।