ब्लेकमेल और डरा-धमका कर युवती का सात माह तक किया दैहिक शोषण, शिकायत बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। युवती का डरा-धमका कर और ब्लेकमेलिंग के जरिए दैहिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक युवती को जान से मारने की धमकी तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने मजबूर कर रहा था। परेशान युवती इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बेमेतरा कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित युवती और आरोपी कन्हैया निषाद (39 वर्ष) पूर्व से परिचित हैं। कन्हैया युवती का शादी का झांसा देकर अश्लील विडियो बना लिया था। जिसके वह उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करने लगा था। इस दौरान इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। यह सिलसिला 17 अगस्त 2022 से 28 मार्च 2023 तक चलता रहा। लगातार दैहिक शोषण से परेशान युवती पुलिस की शरण में पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत और युवती के डाक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपी कन्हैया निषाद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ दफा 376, 376 (2)एन, 506 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।