भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को राठी खाप का समर्थन, जयंत ने कहा हम खिलाड़ियों के साथ हैं खड़े

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने को राठी खाप ने समर्थन दिया। राठी खाप के चौधरी ने समर्थन पत्र लिखकर दिल्ली भेजा। उधर, राठी खाप का एक प्रतिनिधिमंडल भी पहलवानों के धरने पर पहुंचा। इनके अलावा रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी पहलवानों के बीच पहुंचे।

कस्बा टीकरी निवासी राठी खाप चौधरी कृष्णदेव राठी ने पहलवानों के समर्थन में भेजे पत्र में बताया कि पहलवान विदेशों में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाते हैं। सरकार भी खिलाड़ियों की समस्याओं के प्रति गंभीर बने और उनका समाधान कराए। कस्बा टीकरी निवासी राठी खाप चौधरी कृष्णदेव राठी ने पहलवानों के समर्थन में भेजे पत्र में बताया कि पहलवान विदेशों में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाते हैं। सरकार भी खिलाड़ियों की समस्याओं के प्रति गंभीर बने और उनका समाधान कराए।

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के बीच बृहस्पतिवार को रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि सरकार ने पहलवानों की बात नहीं सुनी और उनको न्याय नहीं मिला तो यूपी में खिलाड़ियों की महापंचायत शुरू की जाएगी।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जिस धरती ने चौधरी चरण सिंह को पैदा किया, किसान आंदोलन को खड़ा किया। वहां से खिलाड़ियों को हर तरह से साथ मिलेगा। कहा कि हमारे देश का खिलाड़ी इतना कमजोर नहीं है जो सरकार के उत्पीड़न से दब जाएगा। 

चौधरी जयंत ने कहा कि जिस समय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करनी चाहिए, उस समय खिलाड़ी न्याय के लिए सड़क पर बैठने को मजबूर है। कानूनी प्रक्रिया के तहत यौन शोषण जैसे गंभीर मामले में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज होना चाहिए था। कहा कि सरकार व ब्रजभूषण शरण का कुछ लोग बचाव कर रहे है। लेकिन हम खिलाड़ियों के साथ है और इस मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर कराएंगे।