बेमेतरा जिले में मिली युवक की संदिग्ध लाश, हत्या कर खार में फेंकने की संभावना, फिलहाल शिनाख्त नहीं

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। बेमेतरा जिले के गांव कोदवा-मोहभठा के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है। आशंका है कि हत्या करने के बाद उसकी लाश फेंकी गई है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला साजा थाना क्षेत्र का है। इसी इलाके में इस माह हत्या की तीन वारदातें पहले ही हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच शुरू की जाएगी। 

युवक का शव ग्राम कोदवा-मोहभठा से करीब आधा किमी दूर खार में मिला है। युवक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। सोमवार सुबह जब ग्रामीण इस जगह पर पहुंचे तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के थानों में शव की फोटो भेजी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को मोर्चरी में रखा जाएगा। पुलिस पहले उसकी शिनाख्तगी का प्रयास कर रही है।