दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव का हार्ट अटैक से निधन, सीएम सहित कई नेताओं ने जताया शोक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष शालिनी यादव का बुधवार सुबह निधन हो गया। तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। शालिनी यादव के निधन की खबर से उनके ग्राम बोरई में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

बता दें शालिनी यादव को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शाम तक उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। इस पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शालिनी यादव को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम बोरई लाने की तैयारी की जा रही है।