नर्सिंग होम एक्ट पर जागा प्रशासन : उल्लंघन पर भिलाई-दुर्ग के तीन नर्सिंग होम के खिलाफ की कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में नर्सिंग होम एक्ट के पालन पर चिकित्सा प्रशासन जागा है। विभाग की टीम द्वारा बीते दिनों भिलाई-दुर्ग में संचालित नर्सिंग होम की जांच की गई। जांच में तीन नर्सिंग होम द्वारा एक्ट का पालन नहीं किया जाना सामने आया। दो नर्सिंग होम लायसेंस अवधि समाप्त होने के बाद भी संचालित किए जा रहे थे, वहीं एक नर्सिंग होम अनुमति प्राप्त निर्धारित बिस्तरों से अधिक बिस्तर के साथ संचालित किया जा रहा था। जांच टीम ने तीनों नर्सिंग होम के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा दुर्ग के एक तथा भिलाई सुपेला क्षेत्र के दो नर्सिंग होम के खिलाफ एक्ट का पालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई है। एक्ट संबंधी नियमों के पालन का निरीक्षण करने टीम दुर्ग के कादम्बरी नगर स्थित महिमा नर्सिंग होम पहुंची। जांच में पाया गया कि संस्थान को नर्सिंग होम एक्ट के तहत प्रदत्त लायसेंस वैधता दिनांक 19 अप्रैल 2018 से 18 अप्रैल 2023 तक 20 बिस्तर संचालन करने की अनुमति प्राप्त है। परन्तु संस्था का संचालन बिना किसी पूर्व अनुमति के 57 बिस्तर संचालन करते हुए पाया गया। नर्सिंग होम एक्ट नियम 2010 एवं 2013 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

वहीं भिलाई के सुपेला क्षेत्र के दो नर्सिंग होम लायसेंस अवधि समाप्त होने के बाद भी संचालित पाए गए। इन पर भी नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिन्हा हॉस्पिटल की जांच में विभाग की टीम ने पाया कि अस्पताल को अस्पताल को नर्सिंग होम एक्ट के तहत प्रदत्त लायसेंस वैधता दिनांक 17 मई 2019, 10 बिस्तर संचालन करने की अनुमति दी गई थी। परन्तु नर्सिंग होम एक्ट द्वारा प्रदत्त लायसेंस की अवधि समाप्त होने के उपरांत भी बिना लायसेंस नवीनीकरण के संस्था का संचालन किया जा रहा था। इसी प्रकार इंदिरा नगर कोहका रोड सुपेला भिलाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संस्थान को नर्सिंग होम एक्ट के तहत प्रदत्त लायसेंस में 08 बिस्तर संचालन करने की अनुमति प्राप्त है। परन्तु नर्सिंग होम एक्ट द्वारा प्रदत्त लायसेंस की अवधि समाप्त होने के उपरांत भी बिना लायसेंस नवीनीकरण के संस्था का संचालन करते हुए पाया गया। नर्सिंग होम एक्ट नियम 2010- एवं 2013 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर इन दोनों नर्सिंग होम्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।