हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 705 अंक उछला, निफ्टी में भी उछाल….

घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुरुआती तेजी देखी गई। सुबह के समय कारोबार की रफ्तार से निवेशकों ने राहत की सांस ली। फिलहाल सेंसेक्स में 705.26 अंक की बढ़त लेता हुआ दिख रहा है। यह 58,665.35 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 196.95 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 17,277.65 पर कारोबार कर रहा है।