पिछले सीजन आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस की टीम ने ट्रॉफी जीतकर सबको हैरानी में डाल दिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. इस टीम के हर खिलाड़ी ने ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. राजस्थान रॉयल्स को हराकर टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी. इस बार भी टूर्नामेंट से पहले टीम का एक खतरनाक गेंदबाज घातक फॉर्म में चल रहा है. यह गेंदबाज पिछले सीजन में भी टीम के लिए मैच विनर साबित हुआ था.
इस गेंदबाज की फॉर्म से खौफ में बल्लेबाज!गुजरात टाइटंस और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2023 से पहले घातक फॉर्म में चल रहे हैं. राशिद खान ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ बड़े से बड़ा धुरंधर बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाता. हाल ही में राशिद खान ने ऐसा कर दिखाया है जो शायद ही कोई गेंदबाज कर पाया हो. इन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 गेंदें फेंकीं हैं और लगातार 100 गेंदों तक उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज बड़ा हिट लगाने में नाकाम रहा है. उनकी लगातार 100 गेंदों पर ना तो कोई चौका लगा है ना ही कोई छक्का लगा है.पिछले सीजन किया था कमालगुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के बाद दूसरे गेंदबाज बने थे. राशिद खान ने 2022 आईपीएल में 19 विकेट अपने नाम किए थे जबकि टीम के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने लिए थे. इनके नाम 20 विकेट थे.आईपीएल में राशिद खान के आंकड़ेआईपीएल इतिहास में राशिद ने अपना जमकर दबदबा बनाया है. राशिद खान ने आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेलते हुए गेंदबाजी की है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 92 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.38 की इकॉनमी के साथ 112 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्पेल 24 रन देकर 4 विकेट रहा है. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया है. हालांकि, उनके 92 मुकाबलों में मात्र 313 रन ही हैं लेकिन वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं.