बुर्का पहन इफ्तार पार्टी में पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स ने किया ट्रोल….

अभिनेत्री राखी सावंत लगातार सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों वह अपनी निजी जिंदगी और आदिल खान दुर्रानी से शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। आदिल के साथ शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम राखी से बदलकर फातिमा रख लिया था। आदिल के साथ भले ही उनका विवाद चल रहा हो, लेकिन वह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वह मुस्लिम धर्म का पालन करेंगी। हालांकि, वह अपनी हरकतों के कारण अक्सर यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। वह अक्सर नमाज पढ़ने को लेकर ट्रोल होती हैं। एक बार फिर राखी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, राखी सावंत ने पहले ही यह कहा था कि भले ही आदिल उनके साथ बुरा व्यवहार करें, लेकिन वह रोजा जरूर रखेंगी। अब रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में राखी ने भी रोजा रखा है। इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना रोजा खोलने इफ्तार पार्टी में पहुंचीं, जहां उनके दोस्त भी शामिल हुए थे।