भगवान झूलेलाल ने समाज के सभी वर्गों को एक समान माना और सामाजिक एकता को बल दिया : योगेश तिवारी

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव के अवसर पर बेमेतरा सिंधी समाज की ओर से इष्ट देव झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के शहर के सिग्नल चौक पहुचने पर किसान नेता योगेश तिवारी ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। वही यात्रा में शामिल समाज के लोगो को शीतल पेय का वितरण किया। किसान नेता ने सिंधी समाज प्रमुखों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि जन कल्याण के लिए अवतरित भगवान झूलेलाल ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए बड़े साहसिक कार्यों को निर्भीकता के साथ निभाया। भगवान झूलेलाल ने समाज के सभी वर्गों को एक समान माना और सामाजिक एकता को प्रमुखता दी। भगवान झूलेलाल ने परमात्मा की भक्ति का ज्ञान दिया। उन्होंने संदेश दिया कि पूर्ण परमात्मा एक है और समाज के सभी वर्गों को मिलकर एक साथ रहना चाहिए। यही कारण है कि सभी वर्ग के लोग भगवान झूलेलाल की वंदना करते हैं ।  इस दौरान सिंधी समाज से प्रकाश शीतलानी, सुरेंद्र मोटवानी, बब्बू तेजवानी, विमल लखानी, लालू संतवानी, लालू मोटवानी, रवि मोटवानी, नारी छाबड़ा, जैकी दयानी, सन्नी तेजवानी आदि उपस्थित थे । 

सर्व समाज के लोगो ने किया स्वागत
शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। इस स्वागत में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मनोज दुबे, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, मनोज पटेल, गन्नू साहू, ललित साहू, सत्यम शर्मा, तुषार राजपूत, शिवम  दीवान, सार्थक साहू, सिद्धान्त तिवारी, मयंक साहू ,अभय तिवारी, गगन साहू, मृत्युंजय दुबे, प्रसाद वर्मा, रोहित धुर्वे, ईश्वर धुर्वे, विक्की कौशल, रामकुमार पटेल, किशन पटेल, फागू पटेल, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय समेत समाज के सभी वर्ग के लोगो ने सेवा दी।