विधायक छावड़ा के प्रयास से बेरला चिकित्सालय को मिला 50 बिस्तर मातृ शिशु रोग चिकित्सालय का दर्जा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो 30बिस्तर अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है। बजट में इसे 50 बिस्तर मातृ शिशु रोगचिकित्सालय के रूप में मान्यता दे दी गई है। ज्ञात हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के दौरान भी बेरला चिकित्सालय को 50 बिस्तर मातृ शिशु रोग चिकित्सालय में तब्दील करने की मांग विधायक आशीष चावड़ा में रखी थी। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंच से इसे 50 बिस्तर मातृ शिशु रोग चिकित्सालय किए जाने की घोषणा की थी। किंतु बजट में शामिल नहीं हो पाया था।

विधायक आशीष छाबड़ा के लगातार किए जा रहे मांग को देखते हुए बजट सत्र के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा मेंघोषणा की है कि बेरला 30 बिस्तर चिकित्सालय का उन्नयन 50 बिस्तर मातृ शिशु रोग चिकित्सालय में किया जाएगा विधायक आशीष  छाबडा ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंह देव के प्रति प्रति आभार व्यक्त किया है।