राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के फैसले का सीएम केजरीवाल ने किया विरोध

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उन्हें अयोग्य करार दे दिया। इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में दिए गए अपने भाषण में प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं नहीं समझता कि आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है। उनसे सरकार चलती नहीं है, अहंकार उनका सातवें आसामन पर हैं। सवेरे से शाम तक इसको जेल भेजो, इसकी सदस्यता रद्द करो। सवेरे से शाम तक यही चलता रहता है। जो लोग देश को तबाह करना चाहते हैं, वो बीजेपी में रहो, जो देश को बचाना चाहते हैं वो बीजेपी छोड़ दो इस बीच सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोग इस बात को जान गए हैं कि दिल्ली के एलजी सिर्फ काम रोकते हैं। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि आप गुजरात से आए हैं। आप हमारे मेहमान हैं। आपको दिल्ली के बारे में कुछ नहीं पता। आप दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र के नाम भी नहीं जानते होंगे। उन्होंने कहा, हम लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहते हैं। हम मिलकर काम करना चाहते हैं। बहुत काम करने हैं। यमुना को साफ करना है और भी बहुत काम है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों से पूछा कि क्या आप जेल जाने के लिए तैयार हैं न। क्योंकि ये सब को एक-एक करके जेल में डालेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, बहुत जगह हमारे कांग्रेस पार्टी से मतभेद रहते हैं। जब-जब हमपर केंद्र सरकार ने हमले किए, कांग्रेस के नेताओं ने तालियां भी बजाईं, जब-जब उपराज्यपाल ने दिल्ली के सीएम पर हमले किए, अजय माकन ने तालियां बजाईं। मगर हम ये बात हमेशा कहते थे, अगर केंद्र सरकार प्रजातंत्र के अंदर विपक्ष की आवाज को कुचलेगा, तो लोगों की आवाज कौन उठाएगा। महंगाई का मुद्दा कौन उठाएगा, बेरोजारी की बात कौन करेगा। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी को सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थन में बयान दिया था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन फैसले से सहमत नहीं। राहुल गांधी को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा, गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे कर उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं।