पत्नि ने साथ चलने में की देरी, नाराज़ पति ने घर को कर दिया आग के हवाले, गिरफ्तार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। पत्नी ने साथ चलने में देरी लगाने पर पति बिफर गया। नाराजगी में उसने अपने घर में ही आग लगा दिए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना मारो पुलिस चौकी अंतर्गत सोनिका पारा की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी पति राजकुमार जांगड़े अपनी पत्नी प्रीति जांगड़े (23 वर्ष) को अपने साथ बिलासपुर ले जाना चाहता था। प्रीति ने कुछ देर बाद चलने की बात कही। जिससे राजकुमार नाराज हो गया और तैश में आकर पैट्रोल डालकर घर में आग लगा दी। जिससे कमरे में रखी मोटर सायकल के साथ चावल, टीवी, पंखा, गद्दा, खाट, दीवान, पलंग आदि समान जलकर खाक हो गया। इस मामले की शिकायत पत्नी प्रीति ने पुलिस में कर दी।

शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगजनी का अपराध दफा 436 के तहत पंजीबद्ध कर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।