हम पीएम चेहरा नहीं, मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना मकसद : अखिलेश

लखनऊ । देश में आम चुनाव अभी अगले साल होने को है, लेकिन अभी से सभी पार्टियों ने वोट बैंक के लिए अपनी-अपनी गोठियां बैठनी शुरु कर दी है। सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खुद के 2024 में पीएम चेहरा होने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम थर्ड फ्रंट का चेहरा नहीं हैं। हमारी कोशिश है कि बीजेपी को कैसे 2024 में केंद्र में सत्ता में आने से रोका जाए।

अखिलेश ने कहा कि कोई अगर बिस्किट खिलाता है, कोई दाना खिलाता है। पूरे देश ने देखा प्रधानमंत्री जी को अपने घर में दाना खिला रहे थे। क्या यह वन विभाग के लोग मोर को लाएंगे। भाजपा के मंत्री कुछ जानते नहीं अगर वह जानते, तब कुछ बताते। अगर उसके पैर में चोट थी तब क्यों नहीं मदद की।