नकली सोना की माला थमा कर ठग लिए 55 हजार, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नकली सोने की माला के ऐवज में किराना व्यापारी से 55 हजार रुपए ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इस माला के बदले अपनी बेटी का इलाज कराने के बहाने व्यापारी से 50 हजार रु. नगद व 5 हजार रु. का राशन ले लिया था। माला की सुनार से जांच कराए जाने पर सोना नकली निकलने का खुलासा हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। ठगी का शिकार पंकज शर्मा (40 वर्ष) ग्राम धनोरा में किराना की दुकान चलाता है। दुकान से सामान खरीददारी के चलते मोहन राठौर से उसका परिचय हो गया था। बीती 27 अक्टूबर को मोहन ने दुकान आकर उससे जरुरी काम के लिए 50 हजार रु. की उधारी की मांग की थी। जिसे देने से पंकज ने इंकार कर दिया था। जिसके बाद 31 अक्टूबर को मोहन फिर पंकज के पास पहुंचा और अपनी बेटी की बीमारी का हवाला देकर रकम की मांग की। इस दौरान वह एक मोती की माला साथ लेकर आया था, जिसे सोना की होने का बताकर इसके ऐवज में रकम की मांग की। जिस पर विश्वास के पंकज ने उसे 50 हजार रु. की नगद रकम दे दी, इसके साथ ही मोहन 5 हजार रु. का राशन भी दुकान से ले गया। 1 नवंबर को रिसाली के निखिल ज्वेलर्स के यहां जांच कराए जाने पर सुनार ने मोती वाली सोने की माला के नकली होने की जानकारी दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहन राठौर के खिलाफ 420 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।