अजय देवगन इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म भोला का भी फैंस के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जब से भोला का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस इसके दीवाने हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में चलिए आपको स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं-
अजय देवगनसबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की। अजय इस फिल्म में भोला के मुख्य किरदार में नजर आए हैं। सामने आए फिल्म के ट्रेलर में वह शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस अजय देवगन ने ली है। इसके लिए अजय देवगन ने 30 करोड़ रुपये फीस ली है।