कांग्रेस और डीएमके जैसे दल सदन को नहीं चलने देना चाहते : गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर हमला कर कहा है कि विपक्ष के नेताओं ने सदन का अपमान किया है। कुछ दल सदन को चलने नहीं देना चाहते। लोकसभा के स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने अपील की पक्ष और विपक्ष के नेता सदन को चलने दें। लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने स्पीकर की अपील नहीं मानी। उन्होंने कहा, कांग्रेस और डीएमके जैसे दल नहीं चाहते हैं, कि सदन ठीक से चले। आज विपक्ष ने फिर पूरे सदन का अपमान किया है। मंगलवार को राज्यसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। दुर्भाग्य की बात है कि कुछ प्रमुख विपक्षी दलों ने उसका बहिष्कार किया। लोकसभा अध्यक्ष ने कोशिश की समाधान हो और सदन चले। उनका भी अपमान विपक्षी दलों ने किया है।

बता दें कि राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए सभापति धनखड़ की ओर से बुलाई गई विरोधी दलों के नेताओं की बैठक का विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया। धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों के रवैये को अनुचित बताकर उनसे फिर से अपराह्न ढाई बजे अपने कक्ष में आमंत्रित किया।