विवाहित युवती का पहले पति से तलाक कराया, फिर साल भर तक बतौर पत्नी बना कर रखा, जिसके बाद विवाहिता से किनारा कर लिया। इस मामले के आरोपी को दैहिक शोषण के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आरोप के खिलाफ पुलिस द्वारा दफा 376 के तहत कार्रवाई की गई है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पीडित युवती द्वारा इस मामले की शिकायत मोहननगर थाना में दर्ज कराई गई थी। पीडित 22 वर्षीय युवती अपने पति के साथ ग्राम लिटिया-सेमरिया में रहती थी। इसी दौरान उसका अपने पति के दोस्त भरनी भाठा (धमधा) निवासी गौरव सिंह राजपूत (26 वर्ष) से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर पति ने सामाजिक तौर पर युवती से तलाक ले लिया था। जिसके बाद आरोपी गौरव ने युवती को शहर के संतराबाड़ी में किराए का मकान दिला कर बतौर पत्नी रख लिया था। लगभग साल भर युवती से मन भर जाने पर गौरव ने युवती से किनारा कर लिया। जिसकी शिकायत पीडित युवती ने मोहन नगर पुलिस में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गौरव सिंह राजपूत के खिलाफ दफा 376 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।